रायगढ़। शहर से लगे बरलिया गांव में एक कलयुगी पुत्र ने चरित्र शंका को लेकर अपनी ही मां पर टांगी से प्रांणघातक हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को जांच में लिया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बरलिया के हरिजनपारा निवासी नंदिनी सारथी पति स्व. प्रेमलाल सारथी (45 वर्ष) की उसके ही बेटे ने बुधवार शाम को टांगी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है। घटना की सूचना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा दर्ज करते हुए आरोपी विजय सारथी को हिरासत में लिया गया। जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि गांव में उसकी मां के चरित्र को लेकर तरह-तरह की बातें सुनने में मिल रही थी। जिससे वह नाराज रहता था। ऐसे में बुधवार शाम करीब 4-5 बजे के बीच दोनों मां-बेटे में इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया।
जिससे नाराज विजय सारथी ने कुल्हाड़ी से मां के गर्दन, सिर व शरीर के कई अन्य हिस्सों में प्राणघातक हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी को जब्त कर आरोपी विजय को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। वहीं पुलिस ने गुरुवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
क्या कहते हैं परिजन
इस संंबंध में मृतिका के परिजनों ने बताया कि विजय सारथी राजमिस्त्री का काम करता है। जिससे दिनभर वह घर से बाहर रहता था और उसकी मां घर में अकेली थी, जिससे गांव के ही किसी ग्रामीण से उसकी बात-चीत होती थी। इसी बात को लेकर इससे पहले भी कई बार विवाद हो चुका था, लेकिन बुधवार को जब वह काम से आया तो मां-बेटे के बीच विवाद कुछ ज्यादा ही बढ़ गया, जिसके चलते उसने टांगी से हत्या कर दी।
चरित्र शंका पर बेटे ने टांगी मारकर मां की कर दी हत्या
आरोपी पुत्र को गिरफ्तार
