रायगढ़। रंजिशवश एक युवक ने पड़ोसी युवक पर लकड़ी के बल्ली से संघातिक प्रहार कर दिया, जिससे गंभीर चोट लगने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नवनिर्मित जिला सारंगढ़ के सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोरो निवासी महबीर पुरी पिता स्व. अग्नि पुरी (30 वर्ष) मंगलवार की रात में अपने घर में बैठा था। इस दौरान उसका पड़ोसी हरिहर पुरी रात करीब 8 बजे शराब के नशे में आया आया और उसके घर के सामने खड़े होकर गाली-गलौच करने लगा, ऐसे में महावीर पुरी अपने घर से निकला और क्यों गाली दे रहा है बोला तो इतने में ही हरिहर पुरी ने पास में रखे लकड़ी के बल्ली उठाकर महावीर पुरी के सिर पर प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे महावीर पुरी जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। इतने में घर के अन्य सदस्य आए और उसे हटाते हुए इसे उठाने का प्रयास करने लगे, लेकिन गंभीर चोट होने के कारण महावीर को होश नहीं आया, जिससे उपचार के लिए उसे तत्काल सरिया अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायगढ़ रेफर कर दिया। ऐसे में परिजन रात करीब 10 बजे मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मौजूद डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोशित कर दिया। ऐसे में बुधवार की सुबह घटना की सूचना पर चक्रधरनगर पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
क्या कहते हैं परिजन
इस संबंध में मृतक का छोटा भाई योगेश पुरी ने बताया कि विगत लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा है, जिसके चलते हरिहर पुरी हमेशा शराब के नशे में घर के बाहर आकर गाली-गलौच करता था, लेकिन हमेशा बीच-बचाव किया जाता था। वहीं मंगलवार की रात को भी हरिहर शराब सेवन कर पहुंचा था, इस दौरान महावीर अकेला घर से बाहर निकला तो उसने अकेला पाकर बल्ली से हमला कर दिया। साथ ही घटना की शिकायत सरिया थाना में दर्ज कराई गई है, जिससे पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
बल्ली से हमला कर युवक की हत्या
आरोपी पुरानी रंजिश को लेकर हमेशा करता था विवाद
