रायगढ़। शनिवार को सुबह जामगांव रेलवे ट्रेक पर एक युवक की शव मिला, जिसकी सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के जामगांव निवसी जयोति शर्मा पिता हीरालाल शर्मा (45 वर्ष) विगत पांच साल से अपने पत्नी व बच्चों से अलग रहकर रोजी-मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था। ऐसे में शनिवार को सुबह जामगांव रेलवे स्टेशन से करीब एक किमी दूर ट्रेक पर कटे हुए हालत में उसकी लाश पड़ी थी। इस दौरान आसपास के लोगों ने इसकी सूचना चक्रधरनगर पुलिस को दिया, जिससे पुलिस ने पंचनामा दर्ज कर आसपास के गांव के लोगों को सूचना दिया, जिससे उसका बेटा ने शिनख्त किया, जिससे पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं बताया जा रहा है कि शराब के नशे में ट्रेक की तरफ गया होगा, इस दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी।
ट्रेन से कटकर युवक की मौत

By
lochan Gupta
