रायगढ़. ट्रेनों के लेट-लतीफी व बार-बार परिचालन रद्द होने से इन दिनों सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में 25 फरवरी को उत्कल एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। फिर आगामी 27 फरवरी को भी रद्द रहेगी।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूर्व तटीय रेलवे पुरी से 24 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। जिससे यह ट्रेन 25 फरवरी को रायगढ़ नहीं आएगी। वहीं पेयरिंग रैक के अभाव में 27 फरवरी को योगनगरी ऋषिकेश से छूटने वाली गाड़ी संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस रद्द रहेगी, जिसके चलते इन दिनों सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। साथ ही त्यौहारी सीजन शुरू होने के साथ ही लोगों को आना-जाना तेज हो गया है। ऐसे में ट्रेनों का परिचालन रद्द होने से समस्या बढऩे लगी है। हालांकि देखा जाए तो विगत सप्ताहभर से सभी ट्रेने पैक चल रही है। जिससे स्टेशन पर गाड़ी रुकते ही लोगों की भीड़ लग जा रही है, वहीं यात्रियों की मानें तो इन दिनों ज्यादातर लोग अपने गांव जाते हैं, क्योंकि गर्मी के दिनों में खेती काम करना होता है, जिसके चलते ट्रेनेां में जगह नहीं मिल रही है, इसके बाद भी ट्रेनों के लेट-लतीफी परिचालन व रद्द होने से दिक्कत और बढ़ जाएगी।
उत्कल एक्सप्रेस आज रहेगी रद्द
