रायगढ़। जेपीएल तमनार में पदस्थ एजीएम के 25 वर्षीय युवा पुत्र की टीपाखोल डैम में डूबने से मौत हो जाने की घटना प्रकाश में आई है। घटना की सूचना पर कोतरारोड पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई लेकिन रात होने के कारण शव को बाहर नहीं निकाला जा सका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जेपीएल तमनार मेें पदस्थ एजीएम अजय शर्मा का पुत्र शेखर शर्मा चंड़ीगढ़ में नौकरी करता है। जो कुछ दिनो पूर्व अपने माता-पिता से मिलने तमनार आया था। बताया जाता है कि आज वह घर में बगैर बताए अपने दोस्तों के साथ रायगढ़ आया था। इस दौरान वह दोस्तों के साथ शाम को टीपाखोल डैम नहाने पहुंच गया। नहाते-नहाते वह अचानक डूबने लगा, जिसे उसके दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे। बताया जाता है कि शेखर तैरना भी जानता है, ऐसा माना जा रहा है कि डैम के अंदर पेड व अन्य किसी चीज में पैर या शरीर का हिस्सा फँस जाने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाया और वह डूब गया। शेखर के दोस्तों ने उक्ताशय की जानकारी उसके परिजनेां को दी, जिससे परिजनों ने तत्काल पुलिस से संपर्क साधा। जिसके बाद देर शाम साढ़े पांच बजे कोतरारोड पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच -पड़ताल के बाद रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। जब तक गोताखोंरों की टीम टीपाखोल डैम पहुंची तब तक अंधेरा हो गया था। जिसके कारण यह टीम शेखर के शव को खोज नहीं सकी और सुबह का इंतजार किया जा रहा है।