घरघोड़ा। घरघोड़ा युवा पत्रकार संघ के तत्वावधान में आयोजित विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे वर्ष का शुभारम्भ तहसीलदार घरघोड़ा मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर खिलाडिय़ों का उत्साह देखते ही बनता था और खेल भावना की झलक मैदान पर साफ नजर आई। प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में एनटीपीसी तिलाईपाली और शिक्षा विभाग की टीमें आमने-सामने रहीं, जिसमें शिक्षा विभाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एनटीपीसी तिलाईपाली को पराजित किया। दूसरा मुकाबला एसईसीएल बरौद-बिजारी और पुलिस इलेवन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसईसीएल की टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पुलिस इलेवन निर्धारित लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और मुकाबला गंवाना पड़ा। तीसरे मैच में पुलिस इलेवन और एनटीपीसी की टीमों के बीच रोचक संघर्ष देखने को मिला। पुलिस इलेवन द्वारा खड़े किए गए बड़े लक्ष्य के बावजूद एनटीपीसी ने हार न मानते हुए उत्कृष्ट बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और लक्ष्य का पीछा कर रोमांचक जीत दर्ज की। चौथे मुकाबले में शिक्षा विभाग और एसईसीएल की टीमें आमने-सामने रहीं। एसईसीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 131 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे शिक्षा विभाग की टीम ने मात्र 7 ओवर में हासिल कर शानदार जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के उद्घाटन दिवस पर खिलाडिय़ों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। युवा पत्रकार संघ द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता विभागीय एकता, खेल भावना और आपसी समन्वय का सशक्त मंच बनकर उभर रही है।



