रायगढ़। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट मंगलवार को रायगढ़ पहुंच रहे हैं। यहां वे हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेंगे। साथ ही वोटर अधिकार यात्रा के तहत लोगों को ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान से जोडऩे का संदेश देंगे।
दरअसल, मंगलवार शाम 4 बजे यह कार्यक्रम सत्तीगुड़ी चौक से शुरू होगा। इसमें सचिन पायलट के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। यात्रा सत्तीगुड़ी चौक से होते हुए घड़ी चौक, हंडी चौक, हटरी चौक, गद्दी चौक, सुभाष चौक और महात्मा गांधी प्रतिमा रोड से आगे बढ़ेगी। अंत में यह यात्रा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ चौक पहुंचेगी, जहां जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के पास आमसभा होगी। सभा को सचिन पायलट संबोधित करेंगे। इसके बाद वे कोरबा के लिए रवाना होंगे। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि, कांग्रेस का ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा है। छत्तीसगढ़ में इसे तीन चरणों में आगे बढ़ाया जा रहा है। पहले चरण में मशाल यात्रा निकाली गई थी, दूसरे चरण में बिलासपुर में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम हुआ और अब तीसरे चरण में रायगढ़ से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत हो रही है। श्री शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस का लक्ष्य 5 से 10 करोड़ हस्ताक्षर कराकर निर्वाचन आयोग को सौंपने का है। उनका आरोप है कि बीजेपी लोकतंत्र के सबसे महत्वपूर्ण अधिकार, मताधिकार को छीनने और वोटों की हेराफेरी करने का प्रयास कर रही है।
सचिन पायलेट आज आएंगे रायगढ़, वोट अधिकार यात्रा में होंगे शामिल
हस्ताक्षर अभियान की करेंगे शुरुआत, 5-10 करोड़ हस्ताक्षर कराकर निर्वाचन आयोग को सौंपेंगे
