रायगढ़। एक वृद्ध महिला को तेज रफ्तार स्कूल वेन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ जिला के सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सूरजगढ़ निवासी प्रेमशीला यादव पति श्याम यादव (65 वर्ष) मंगलवार शाम करीब पांच बजे पड़ोस के घर से आ रही थी। इसी दौरान कांदुरपाली स्थित पटेल पब्लिक स्कूल के ईको वेन क्रमांक सीजी-13एबी 5150 के चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया और वृद्ध महिला के ठोकर मार दिया, जिससे महिला सडक़ में गिरी तो उसका पिछला चक्कर महिला के सीने पर चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। ऐसे में घटना होते देख आसपास के लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचे तो चालक वाहन को छोडकऱ मौके से फरार हो गया। जिससे ग्रामीणों ने वाहन को अपने कब्जे में रख लिया। साथ ही घायल महिला को उपचार के लिए सरिया अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे बरमकेला रेफर कर दिया, जिससे वहां जाने पर उसकी स्थिति और गंभीर होने लगी थी, जिससे तत्काल रायगढ़ रेफर किया गया, ऐसे में शाम करीब 7 बजे मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान रात करीब 8 बजे उसकी मौत हो गई। ऐसे में बुधवार सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। क्या कहती है पुलिस
इस संबंध में सरिया थाना प्रभारी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार शाम को घटना होते ही चालक मौके से फरार हो गया, ऐसे में परिजन महिला को उपचार के लिए अस्पताल लेकर चले गए, जिससे बुधवार को सूचना मिली कि उपचार के दौरान मौत हो गई। ऐसे में दुर्घटनाकारित वाहन को थाना लाया जा रहा है। साथ ही रायगढ़ से मर्ग डायरी आने के बाद आरोपी चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज किया जाएगा।
स्कूल वेन की टक्कर से वृद्धा की मौत
