रायगढ़। बीती रात लैलूंगा अस्पताल के सामने एक युवक बस के इंतजार में खड़ा था, इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम चोरंगा निवासी अरविंद कुमार भोय (45 वर्ष) लैलूंगा में काम करता है। ऐसे में मंगलवार को भी काम करने गया था, जहां रात करीब 9 बजे काम खत्म होने के बाद अपने घर आने के लिए लैलूंगा-पत्थलगांव मुख्य मार्ग पर अस्पताल के सामने खड़े होकर बस का इंतजार कर रहा था। इस दौरान तेज गति से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी-15 डीएक्स 5146 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आया और उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ऐसे में उसके पहचान वाला व्यक्ति दिलीप साहू ने फोन कर मृतक के भाई को बताया कि अरविंद की मौत हो गई। जिससे परिजन मौके पर पहुंच और आरोपी चालक को पकडऩे के लिए आंदोलन शुरू कर दिया। ऐसे में लैलूंगा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच कर आरोपी ट्रक चालक को प$कडऩे के लिए उसका पीछा करने लगे। साथ ही घटना की सूचना रैरूमा चौकी को भी दी गई। जिससे पुलिस अलर्ट होते हुए वाहनों की जांच शुरू कर दिया, जिससे पुलिस ने ट्रक चालक जितेंद्र यादव को रात में ही पकड़ लिया, तब जाकर मामला आंदेालन समाप्त हुआ। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पंचनामा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा, जहां बुधवार को सुबह परिजनों का बयान दर्ज कर मर्ग कायम करते हुए पोस्ट मार्टम उपरांत शव को सौंप दिया है। साथ ही आरोपी चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मुआवजे की चल रही थी मांग
घटना के बाद प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा दिया जाए, तब आंदोलन समाप्त होगा, ऐसे में पुलिस द्वारा समझाईश दी गई कि सुबह में शासन से मिलने वाली राशि 25हजार रुपए मिल जाएगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई होने के बाद बाकी की रकम दिलाई जाएगी, तब जाकर मामला शांत हुआ।
ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
बस के इंतजार में खड़ा था सडक़ के किनारे
