रायगढ़। जूटमिल पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए ओडिशा से गांजा लाकर शहर में सप्लाई करने वाले गिरोह के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी का नाम सुलेमान लकड़ा उर्फ सुले (21 वर्ष) पिता पंकज लकड़ा निवासी छातामुड़ा संत विनोबा नगर है, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
गौरतलब है कि 25 अगस्त की शाम पुलिस ने गुप्त सूचना पर गढ़उमरिया मेन रोड में घेराबंदी कर ओडिशा से गांजा लेकर रायगढ़ की ओर आ रहे दो व्यक्तियों को पकड़ा था। पकड़े गए आरोपियों में दिलीप सिंह राजपूत (33 वर्ष) पिता स्व. पिताम्बर सिंह राजपूत निवासी बाझीनपाली थाना जूटमिल और एक विधि से संघर्षरत बालक शामिल थे। दोनों के कब्जे से 1 किलो 558 ग्राम गांजा (कीमत लगभग 15 हजार रुपये), होंडा साइन मोटरसाइकिल (कीमत लगभग 30 हजार रुपये) तथा दो मोबाइल फोन (वीवो और रियलमी नारजो) बरामद किए गए थे।
पूछताछ में दोनों ने बताया था कि वे फरार आरोपी सुलेमान लकड़ा के साथ मिलकर ओडिशा से अवैध रूप से गांजा लाकर रायगढ़ क्षेत्र में बिक्री करते हैं। इस मामले में जूटमिल पुलिस ने धारा 20(बी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा था, जबकि मुख्य आरोपी सुलेमान लकड़ा घटना के बाद से फरार था।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार फरार आरोपी की तलाश में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को घेराबंदी कर पुलिस ने सुलेमान लकड़ा को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिवेदन तैयार कर सक्षम न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेजा गया है।
फरार गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा
एनडीपीएस मामले में कोर्ट पेश कर भेजा जेल
