धरमजयगढ़। नगरवासियों को सहज यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग को लेकर क्षेत्र के युवा अधिवक्ताओं के द्वारा प्रशासन को ज्ञापन सौंपे जाने के बाद जिम्मेदारों पर इसका असर नजऱ आने लगा है। स्थिति को भांपते हुए कुछ ठेकेदार के द्वारा सडक़ निर्माण कार्य में तेजी लाई गई है। सोमवार को नगरीय क्षेत्र की जर्जर हो चुके सडक़ों के जल्द निर्माण को लेकर अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने अल्टीमेटम देते हुए आर्थिक नाकेबंदी की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी थी। जिसमें आगामी 5 फरवरी से नगर के जय स्तम्भ चौक में आर्थिक नाकेबंदी की बात कही गई है। वहीं, मंगलवार को नगरीय क्षेत्र में वहां सडक़ निर्माण का काम तेजी से चलता दिखा, जहां काफी समय से काम रुका हुआ था। हालांकि, कापू रोड प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन एजेंसी के द्वारा ऐसी किसी कवायद की तसवीरें फिलहाल सामने नहीं आईं हैं। यकायक धरमजयगढ़ से पत्थलगांव मार्ग निर्माण प्रोजेक्ट में जिम्मेदारों की सक्रियता को अधिवक्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपे जाने के असर के रूप में देखा जा रहा है।