धरमजयगढ़। युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में डी.ए. वी. कॉलेज प्रबंधन समिति नई दिल्ली की अगुवाई में डी. ए.वी. क्षेत्राधिकारी छत्तीसगढ़ श्री प्रशांत कुमार के निर्देशानुसार सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डी ए वी जोन श्री प्रमित कुमार जैन के मार्गदर्शन में डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धरमजयगढ़ के बच्चों, शिक्षकों ने जनप्रतिनिधियों के साथ विशाल बाईसाइकिल रैली निकाली। रैली को हरी झंडी दिखाते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शिशुपाल गुप्ता, पार्षद नीतू तपन भद्र, पार्षद विजय यादव, सतीश चंद्र भद्र सेवानिवृत्त व्याख्याता, रहीम खान, डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धरमजयगढ़ के प्राचार्य सुरेंद्र सिंह एवं शिक्षक शिक्षिकाओं व अन्य की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। यह बाइसाइकिल रैली विद्यालय से सिविल लाइन, जयस्तंभ चौक नीचेपारा, बस स्टैंड, रायगढ़ रोड, एस. डी.एम. कार्यालय रोड, होते हुए अंबेटिकरा गेट से वापस विद्यालय तक पहुंची। इस अवसर पर प्रशासन की ओर से पुलिस टीम एवं मेडिकल टीम रैली के साथ मौजूद रही। इस रैली के दौरान नगर पंचायत सूचना वाहन रैली के उद्देश्य को तथा जन सहभागिता की अपील प्रसारित करती रही। ज्ञात हो कि युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली ने 17 दिसंबर 2024 को फिट इंडिया साइक्लिंग ड्राइव का प्रारंभ 500 उत्साही साइक्लिस्ट के साथ किया था। जो कि एक राष्ट्रीय अभियान के रूप में ‘रविवार साइकल पर’ के बैनर तले पूरे भारत देश में 5500 विभिन्न स्थानों पर लगभग 3 लाख साइक्लिस्ट के साथ किया गया। जिसका माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘मन की बात’ 117 वा एपिसोड में स्वास्थ्य तथा समृद्धि के संदर्भ में प्रोत्साहित किया गया है। जिस हेतु विश्व बाइसाइकिल दिवस के अवसर पर देश व्यापी वृहद साइक्लिंग रविवार 1 जून को डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धर्मजयगढ़ के द्वारा आयोजित की गई। कार्यक्रम में अधिक से अधिक जन सहभागिता के साथ ‘स्वस्थ्य भारत विकसित भारत’ का संदेश दिया गया।