रायगढ़। जिले में लव- जिहाद का एक और मामला उजागर हुआ है। प्रदेश के वित्तमंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के संज्ञान में जैसे ही यह मामला आया उन्होंने पुलिस कप्तान को इस संबंध में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। उनकी पहल पर पुलिस ने गुमशुदा युवती मीना (बदला हुआ नाम) की पता तलास करते बिहार के मुस्लिम बाहुल्य ग्राम चरैया से मुक्त कराया।
बिहार पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कठिनाई से चार दिनों के संघर्ष के उपरान्त पीडि़त युवती को वापस रायगढ़ लाया गया। पुलिस ने इस मामले में श् गुम इंसान श् दर्ज कर अपने कर्तव्यों से इतिश्री कर थी। वह तो भला हो श्री चौधरी का जिन्होंने प्रताडिता के परिजनों की शिकायत को गंभीरता से लिया और पुलिस को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। नतीजतन भोली-भाली युवती को एक विधर्मी द्वारा फांसने का उक्त मामला उजागर हो पाया। पुलिस आगे की तफ्तीश में जुटी हुई है।
अमानवीय यातना के अंतहीन सिलसिले का खुलासा
वित्त मंत्री ओपी चौधरी की तत्परता से लव जिहाद के चंगुल से मुक्त हुई पीडि़ता
