धरमजयगढ़। युवा अधिवक्ताओं के नेतृत्व में स्थानीय लोगों के द्वारा सुगम सडक़ व्यवस्था उपलब्ध कराने में नगरीय क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार का आरोप लगाते हुए जिम्मेदारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है। उनके द्वारा जल्द निवारण नहीं होने पर आगामी 5 फरवरी से आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा की गई है। क्षेत्र के युवा व तेजतर्रार अधिवक्ताओं के द्वारा जनता की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए इस आशय की सूचना प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारियों को दी गई है। सोमवार को धरमजयगढ़ के अधिवक्ता जिसमें कांग्रेस के कद्दावर नेता, पार्षद व एडवोकेट गगनदीप सिंह कोमल सहित हुरदानंद यादव, पिंटू सोनी व अन्य एडवोकेट के द्वारा स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में धरमजयगढ़ खरसियां रोड की बदहाल स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए निर्माण कार्य के धीमी गति से आगे बढऩे के पीछे ठेकेदार व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया है। इसके साथ ही धरमजयगढ़ से कापू सडक़ निर्माण कार्य में एजेंसी के द्वारा शहरी क्षेत्र में निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के निवासियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। अधिवक्ताओं ने कहा है कि संबंधित ठेकेदारों व विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण क्षेत्र के सडक़ों की दुर्दशा हो गई है जो जानलेवा भी साबित हो सकती है। उन्होंने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि शहरी क्षेत्र में सडक़ निर्माण जल्द पूरा नहीं होने पर 5 फरवरी से स्थानीय जय स्तंभ चौक पर आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान सिर्फ मालवाहक वाहनों का आवागमन बाधित किया जायेगा।