रायगढ़। कक्षा 10वीं की छात्रा ने अज्ञात कारण से कीटनाश का सेवन कर ली थी, जिसका उपचार के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर निवासी चांद सिदार पिता शिवशंकर सिदार (16 वर्ष) कक्षा 10वीं की छात्रा थी। जो विगत कुछ दिनों से गुमशुम रह रही थी। ऐसे में विगत शुक्रवार को सुबह में कीटनाशक का सेवन कर ली, जिससे तबीयत बिगडऩे लगी तो परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक दिन उपचार के बाद भी उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ, जिससे डाक्टरों ने रेफर कर दिया, ऐसे में परिजन उसे बालाजी मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार चल रहा था। इस दौरान सोमवार को शाम करीब तीन बजे उसकी मौत हो गई।
छात्रा ने जहर सेवन कर दी जान

By
lochan Gupta
