रायपुर। प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक कल यानि की 17 जनवरी को होगी। मंत्रालय में शाम 5 बजे होने वाली इस बैठक में मोदी की गारंटी लेकर कई अहम फैसले हो सकते हैं। संभावना है कि बैठक में महतारी वंदन योजना को लेकर फैसला लिया जा सकता है। हालांकि बैठक का क्या फाइनल एजेंडा होगा यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है।
सरकार की ओर से सभी मंत्रियों को रायपुर पहुंचने के लिए कहा गया है। वहीं मंत्रालय में सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। नई सरकार ने पिछले हफ्ते ही यह फैसला लिया है कि अब से हर बुधवार मंत्रालय में बैठक होगी। कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया था कि सरकार ने तय किया कि हर बुधवार कैबिनेट बैठक होगी। छत्तीसगढ़ के हित में जनता के मुद्दों पर अहम फैसले लिए जाएंगे।
साय कैबिनेट की बैठक आज
महतारी वंदन योजना समेत कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
