रायगढ़। शहर के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड में फैली अव्यवस्था व गंदगी के चलते यहां सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही यहां पर न तो समय से सफाई हो रही है और न ही यात्रियों की सुविधा का ध्यान दिया जा रहा है, जिसके चलते दूर-दराज के यात्री अब बस स्टैंड में बैठने की बजाय इधर-उधर घुमकर अपना समय काट रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि शहर के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से हर दिन आसपास के जिले सहित दिगर प्रांत के लिए करीब 200 से अधिक बसों का संचालन होता है, जिससे यहां 24 घंटे यात्रियों की भीड़ रहती है, लेकिन इन यात्रियों के बैठने के लिए भी स्वच्छ स्थान उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। साथ ही यात्री प्रतिक्षालय तो है, लेकिन देख-रेख का अभाव होने के कारण यहां समय से झाडू भी नहीं लग पाता। जिससे प्रतिक्षालय में चारों तरफ कचरा व गंदगी फैला रहता है। इसके साथ ही यात्रियों के बैठने के लिए बनाए गए चबूतरों पर भिखारियों का कब्जा होने के कारण उसके आसपास ऐसी गंदगी किए रहते है कि कोई भी यात्री जाना पसंद नहीं रहा है। ऐसे में इन दिनों चाहे दिन हो या रात यात्रि प्रतिक्षालय में जाने से कतराने लगे हैं। इस संबंध में स्थानीय लोगों की मानें तो इस प्रतिक्षालय में सुबह के समय एक बार सिर्फ झाडू लगता है, उसके बाद इसे से प्रतिक्षालय भगवान भरोसे हो जाता है, ऐसे में लगातार यात्रियों के आना-जाना लगे रहने के कारण यत्र-तत्र कचरे फैल जाता है, साथ ही प्रतिक्षालय के अंदर कोने-कोने में पान-गुटखा की गंदगी जमा होने से इसका स्मैल भी परेशान करता है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि सुबह के समय में भी तरीके से सफाई नहीं हो पाती है। ऐसे में अगर दिन में तीन से चार बार सफाई होती तो कुछ हद तक राहत मिलती।
नालियां पड़ी है जाम
उल्लेखनीय है कि यात्री प्रतिक्षालय के आगे-पीछे दोनों तरफ नाली है, लेकिन इन नालियों की भी नियमित सफाई नहीं हो पा रही है। जिसके चलते दोपहर के समय तेज धूप होते ही स्मैल आना शुरू हो जाता है, जिससे यहां बैठना मुश्किल हो रहा है। इसके साथ ही प्रतिक्षालय के अंदर बने महिला प्रतिक्षालय की नालियां की सालों से सफाई नहीं हो पाई है। जिससे वहां नाली के अंदर से लेकर नालियों के ऊपर तक बड़ी संख्या में नीडिल-सिरिंज पड़ा हुआ है। ऐसे में अगर समय रहते इस नालियों की सफाई नहीं हुई तो आने वाले समय में यहां से डेंगू की शुरू आत हो सकती है।
क्या कहती है महिला यात्री
इस संबंध में बस के इंतजार में बैठी महिला यात्रियों से बात की गई तो उनका कहना था कि महिला यात्रियों के लिए यहां कोई व्यवस्था नहीं है। एक स्थान को महिला प्रतिक्षालय तो लिखा गया है लेकिन उसमें दिन हो या रात हमेशा नशेड़ी प्रवृति के लोग बैठे रहते हैं। साथ ही इन दिनों यहां का खिडक़ी से लेकर दरवाजे तक गायब हो चुके हैं, जिसके चलते महिला यात्रियों को दिन हो या रात हमेशा समस्या का सामना करना पड़ता है।
गंदगी व अव्यवस्था का दंश झेल रहा केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड
समय से साफ-सफाई नहीं होने से यात्री होते है परेशान, अव्यवस्था दूर करने निगम भी नहीं दे रहा ध्यान
