रायगढ़। रविवार की शाम तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक ग्रामीण को जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में ग्रामीण को मेडिकल कालेज अस्पताल में ले जाया गया जहां रात में ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने रात से ही चक्काजाम शुरू कर दिया है। पुसौर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटी हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिला मुख्यालय से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर पुसौर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम तरडा निवासी पिताम्बर कांटे पिता समारू कांटे 41 साल क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी पावर प्लांट में काम करता था। रविवार को अवकाश होनें की स्थिति में वह अपने घर में था और शाम के समय घर के बाहर टहल रहा था। इसी दरम्यान एक तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एलए 8010 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पिताम्बर को परिजनों ने एक निजी वाहन के जरिये मेडिकल कालेज लेकर गए जहां रात करीब 8 बजे उसकी मौत हो गई।
पिमाम्बर की मौत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड गई और लोगों ने रात से ही घटनास्थल पर चक्काजाम शुरू कर दिया है। इस दुर्घटना के बाद से आरोपी चालक वाहन को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया है। ग्रामीणों का चक्काजाम रविवार की रात से सोमवार की शाम 5 बजे तक जारी है।
चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी वाहन चालक को तत्काल गिरफ्तार किया जाये और मुआवजे के रूप में मृतक के परिजनों को 50 लाख रूपये का मुआवजा मिले। चक्काजाम की जानकारी मिलते ही पुसौर पुलिस टीम के अलावा प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं इसके बावजूद ग्रामीण शांत होनें का नाम नही ले रहे हैं। इस मामले में देर शाम मृतक के परिजनों को शासन की ओर से 25 हजार रूपये मुआवजे के बाद चक्काजाम समाप्त किये जाने की जानकारी पुसौर थाना प्रभारी ने हमारे संवाददाता को दी है।
लापरवाह टे्रलर चालक ने ग्रामीण को कुचला, हुई मौत
गुस्साये ग्रामीणों ने कई घंटे किया चक्काजाम
