खरसिया। एससीसी जीडी कास्टेबल 2025 का परिणाम जारी हो गया है जिसमे खरसिया ब्लाक के कई गावों के युवक युवती का अलग अलग पद पर चयन हुआ। एससीसी जीडी कास्टेबल भर्ती मे ग्राम भेलवाडीह तीन सगी बहन का चयन हुआ। कड़ी मेहनत लगन से कविता चंद्रा (सीआरपीएफ) उम्र 22 वर्ष पिता बुधराम चंद्रा, उर्वसी चंद्रा उम्र 25 वर्ष पिता सुकलाल चंद्रा, ऋतू चंद्रा उम्र 22 वर्ष (बीएसएफ) पिता सुकलाल चंद्रा तीनो लोग का सेना मे चयन होने पर ग्रामीण में खुशी का माहौल है ।चयन होने पर भाजपा युवा नेता हीरामणि पटेल गिरिस पटेल लक्ष्मी चंद्रा दिनेश चंद्रा बंटी जीवन जय लाल पटेल महाबीर पटेल लचन चंद्रा मोती लाल डॉक्टर सहित अनेक लोगो ने बधाई और शुभकामनायें प्रेषित किए है।



