रायगढ़. विगत दिनों किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने विवेचना ेमें लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिलासपुर निवासी शत्रुधन चौहान पिता रतनलाल चौहान (32 वर्ष) विगत कुछ दिनों से कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम धनागर में गुपचुप ठेला चलाता था। जिससे उसका धनागर रोज आना-जाना होता था, ऐसे में विगत 24 अक्टूबर को भी एचएफ डिलक्स बाइक क्रमांक सीजी-13 यूई3710 से आया था, और शाम करीब सात बजे जा रहा था कि अभी कांशीचुआ पेट्रोल के पास पहुंचा ही था कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 को दिया जो उपचार के लिए उसे मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा और घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया। ऐसे में जब रात को परिजन अस्पताल पहुंचे तो उसकी स्थिति काफी गंभीर थी, जिससे 25 अक्टूबर को डाक्टरों ने उसे रेफर कर दिया, जिससे बालाजी मेट्रो अस्पताल में भर्ती कर उपचार कराया जा रहा था। साथ ही परिजनों का कहना था कि सिर में गंभीर चोट लगने के कारण बात भी नहीं कर रहा था, ऐसे में शनिवार को शाम को उसकी मौत हो गई। वहीं रविवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
सडक़ हादसे में घायल युवक ने दम तोड़ा
