रायगढ़। अपेरा नाटक का प्रचार-प्रसार कर लौट रहे एक पिकपअ अनियंत्रित होकर बनोरा मेन रोड किनारे एक पेड़ से टकरा गई, जिससे चालक की तो मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए, जिससे घायलों को उपचार के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोनोरा के पास शनिवार की दोपहर ओडिसा की एक पिकअप महापल्ली-बनोरा चौक के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे वाहन चालक की तो मौके पर ही मौत हो गई, साथ ही उसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही मृतक चालक के शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया गया है। वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक चालक ओडिशा के खुर्दा जिला अंतर्गत ग्राम ओबलापारा निवासी विभुतिभूषण जेना पिता बंशीधर जेना (30 वर्ष) पिकअप लेकर लोईंग आया था, जिसमें लोईग निवसी बिहारी खडिय़ा, अर्जन खडिय़ा और ओडिशा के आकाश उसमें सवार थे। इस हादसे में जहां चालक विभुति की मौत हो गई तो वहीं ये तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिससे इनको उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये लोग पिकअप से अपेरा नाटक का प्रसार-प्रसार के लिए लोईग आए हुए थे।
साथ ही स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दिनों जिले में अपेरा नाटक चल रहा है। जिससे श्रीखेत्र गौण नाट्य मंडली (अपेरा) विगत पांच दिनों से सरिया के लुकापारा में चल रहा था, जिसका शुक्रवार रात को समापन हुआ, और रविवार से लोईंग में नाटक शुरू होना था। जिसके लिए यहां स्टेज भी तैयार हो गया है। उसी के निरीक्षण व प्रसार-प्रसार के लिए नाटक मंडली के सदस्य लोईंग आए हुए थे। वहीं घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है। उनके आने के बाद रविवार को मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
बेकाबू पिकअप पेंड़ से टकराई
चालक की मौत, तीन घायल
