रायगढ़। शहर की सामाजिक संस्था लीनेस क्लब प्रगति के सदस्यों के द्वारा सदैव जनहित कार्यों को किया जाता है समाज सेवा क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुकी लीनेस क्लब रायगढ़ प्रगति हमेशा कुछ नए कार्य करती रहती है चाहे वह समाज सेवा हो या शिक्षा के प्रति कोई कार्य हो लीनेस प्रगति क्लब हमेशा आगे रहती है इस बार लीनेस प्रगति क्लब की अध्यक्ष लीनेस पुष्पा महमिया चार्टर्ड प्रेसिडेंट लीनेस हेमा शाह के नेतृत्व में सविता गेरा के स्कूल में जाकर प्रगति क्लब के मेंबरों ने नवरात्रि पर्व पर विगत 27 सितंबर दिन पंचमी को कन्या पूजन किया तथा सभी कन्याओं को सामग्री वितरण की गई कन्या पूजन का कार्यक्रम बहुत ही सरलता एवं उत्साह के साथ किया गया सभी कन्याओं ने अपना उपहार पाकर अत्यंत खुशी जाहिर की और सभी मेंबरों को आशीर्वाद दिया और कन्या पूजन करने के बाद सभी प्रगति क्लब के मेंबरों को अत्यधिक खुशी हुई इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लीनेस अध्यक्ष पुष्पा महमिया, चार्टर्ड प्रेसिडेंट लीनेस हेमा शाह सचिव लीनेस बबीता शर्मा, चेयरपर्सन लीनेस रेनु बेरीवाल, चेयरपर्सन सविता गेरा, चेयर पर्सन लीनेस अल्का जैन,लीनेस अनु केडिया लीनेस सुनीता अग्रवाल, लीनेस आरती अग्रवाल की उपस्थिति रही।