रायगढ़। दो दिन पहले एक ही बाइक में जा रहे दो युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार कर घायल कर दिया था, जिसे उपचार के दौरान एक की मौत हो गई तो दूसरे को गंभीर चोट लगने के कारण उपचार जारी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के ग्राम पानीखेत निवासी दिलकुमार यादव पिता बुधराम यादव (22 वर्ष) अपने एक साथी के साथ 27 अक्टूबर को बाइक से भेंगारी की तरफ गए थे, इस दौरान भेंगारी के पास स्थित अंडा फैक्ट्री के पास दोनों युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया था, जिससे दोनों सडक़ किनारे लहुलुहान हालत में पड़े थे, ऐसे में राहगीरों ने घटना की सूचना डायल 112 के दिया, जिससे पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए घरघोड़ा अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान दिलकुमार यादव की मौत हो गई, तो वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसका उपचार जारी है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।
सडक़ हादसे में घायल राजमिस्त्री की मौत

By
lochan Gupta
