खरसिया। शहर के वार्ड 01 से 18 वार्डो में अवैध नशा व् नशीली पदार्थ शराब बिक्री पर रोक लगाने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा खरसिया अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद राधे राठौर के नेतृत्व में महामंत्री साहिल शर्मा सौरभ अग्रवाल एवं महिला मोर्चा खरसिया अध्यक्ष सरिता सहिस की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के नाम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रभात पटेल को ज्ञापन सौंपा इस संबंध में युवा मोर्चा अध्यक्ष राधे राठौर ने बताया कि खरसिया शहर वार्ड 01 से 18 वार्डो में अवैध रूप से शराब, टेबलेट, इंजेक्शन, गांजा, आदि नशीली पदार्थ बिक्री होने से व् उसके सेवन करने के कारण प्रतिदिन विवाद झगडा चोरी मारपीट एवं दुर्घटना, मृत्यु व नाबालिको का भविष्य समाप्त हो रहा है। ज्ञापन के माध्यम से हमारे द्वारा माननीय ओपी चौधरी जी से आग्रह किया गया है कि उपरोक्त विषयों में ध्यान में रखते हुए जनहित में कड़ाई करने एवं आवश्यक कार्यवाही कराने की कृपा करे।



