रायगढ़। बेलादुला वार्ड क्रमांक 21 में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लोग घर से बाहर निकलने में डर महसूस कर रहे हैं। बीते दो दिनों में लगभग 20 लोगों को कुत्तों ने काटा है, जिनमें महिलाएँ, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं। लगातार हो रही घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुत्तों के झुंड रात ही नहीं, दिन में भी हमला कर रहे हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों और सुबह टहलने वालों के लिए स्थिति बेहद चिंताजनक बन गई है। इस गंभीर स्थिति के बीच निगम प्रशासन पूरी तरह मौन है, जिसकी वजह से लोगों में नाराजगी और असंतोष बढ़ रहा है। शिकायतों के बाद भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
वहीं, वार्ड पार्षद अजय मिश्रा हालात को देखते हुए अपने स्तर पर हरसंभव मदद कर रहे हैंकृघायल लोगों के उपचार से लेकर लगातार गली-मोहल्लों का दौरा भी कर रहे हैं।
लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक निगम प्रशासन सक्रिय होकर स्थायी समाधान नहीं लाएगा, तब तक इस तरह की घटनाएँ रोक पाना मुश्किल रहेगा। स्थानीय निवासियों ने निगम से जल्द से जल्द कार्रवाई करने और क्षेत्र को कुत्तों के आतंक से मुक्त कराने की मांग की है।
बेलादुला क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक
दो दिनों में 20 लोगों को किया घायल, निगम प्रशासन पर सवाल



