रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी और बिहार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन 28 नवंबर की सुबह रायपुर पहुंच रहे हैं। बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद नई सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद यह उनका पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा। बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से बड़ी जीत हासिल कर फिर से विधायक बने नितिन नबीन अब प्रदेश में संगठन की गतिविधियों की समीक्षा करने के लिए दौरा कर रहे हैं। बीजेपी नेताओं के अनुसार, नितिन नबीन सुबह नई दिल्ली से रवाना होकर 8.45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वे सीधे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय जाएंगे, जहां विभिन्न बैठकों और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा होने की संभावना है। पार्टी नेताओं का कहना है कि प्रभारी नितिन नबीन का यह दौरा संगठन को नई ऊर्जा देने वाला होगा।



