जशपुरनगर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जशपुर जिले को लगातार विकास की नई सौगातें मिल रही हैं। इसी कड़ी में नगर पंचायत बगीचा को वित्तीय वर्ष 2025-26 में अवसंरचना मद के अंतर्गत 12 करोड़ 79 लाख रुपये की मंजूरी मिली है। नगर पंचायत बगीचा क्षेत्र के तहसील चौक से हाईस्कूल चौक तक गौरवपथ निर्माण कार्य किया जाएगा।यह गौरवपथ न केवल नगर का स्वरूप बदलेगा बल्कि यातायात व्यवस्था, आवागमन और स्थानीय व्यापारिक गतिविधियों में भी बड़ा सुधार लाएगा। नगरवासियों ने इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है। जशपुर जिले में हो रहे त्वरित विकास कार्य यह साबित करते हैं कि साय सरकार विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।



