रायपुर। दिल्ली रवाना से पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा, जहां-जहां स्ढ्ढक्र का काम चल रहा है वहां हमारी पार्टी को मजबूती से अपना पक्ष रखना होगा। हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति को वोट का अधिकार मिलना चाहिए। पायलट ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर क्या वजह है कि एसआईआर के लिए इतनी हड़बड़ी की जा रही है, जबकि अभी कोई चुनाव भी नहीं है।
पायलट ने कहा, इसके पहले भी एसआईआर हुए हैं, लेकिन इस बार बीएलओ पर ज्यादा दबाव बनाया जा रहा है इसलिए वो आत्महत्या कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग की भूमिका संदेहास्पद है। एक विधायक जो तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं उनका नाम जहां के वे हैं वहां से काटकर कहीं दूसरी जगह आ गया है। जब विधायक के साथ ऐसा हो रहा है तो आम मतदाता के साथ क्या हो रहा होगा। उन्होंने कहा, एसआईआर के लिए 4 दिसंबर तक का समय पर्याप्त नहीं है। हमने निर्वाचन आयोग से इसे बढ़ाने की मांग की है।
एसआईआर पर पायलट ने कहा- इतनी हड़बड़ी क्यों?



