सारंगढ़। प्रशिक्षण का उद्देश्य चिकित्सा अधिकारी, दंत चिकित्सा अधिकारी, आयुष चिकित्सा अधिकारी, दंत चिकित्सक सहायक, ए एन एम को मुख एवं मुख स्वास्थ्य संबंधित जानकारी प्रदान करना था। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर डॉ इन्दु सोनवानी(दंत रोग विशेषज्ञ) जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत दांत के प्रकार एवं उसकी संरचना प्राय: होने वाले मुख समस्याओं में दांतों में सडऩ, मसूड़ों की बीमारी (जैसे मसूड़े की सूजन या पीरियोडोंटल रोग), मुंह के छाले, सांसों की दुर्गंध, दांत दर्द और दांतों का टेढ़ा-मेढ़ा होना, रोकथाम एवं प्रबंधन
दांतों का गिरना, उससे होने वाली समस्या डेंटल फ्लोरोसिस लक्षण, कारण एवं उपचार, प्रीकेंसर लिजन और ओरल कैंसर के कारण,लक्षण एवं उपचार, जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में उपलब्ध बायोप्सी की सुविधा स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जैसे मधुमेह, हाइपरटेंशन, प्यूबर्टी, गर्भावस्था, मेनोपॉज एवं अन्य बीमारियां में होने वाले मुखरोग बच्चों में होने वाली मुख संबंधी रोग, उपचार एवं रोकथाम ओरल हेल्थ से जुड़े मिथक और भ्रांतियां खराब पोषण विटामिन व खनिजों की कमी से हड्डियों का घनत्व कम हो सकता है, जिससे दांतों को सहारा देने वाली जबड़े की हड्डी भी कमजोर हो सकती है।
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत धूम्रपान या तंबाकू का उपयोग से होने वाली मसूड़ों की बीमारी समुदाय में धूम्रपान के दुष्प्रभाव कोटपा अधिनियम 2003 एवं इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम 2019 जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में संचालित तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान की प्रगति तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 की कार्ययोजना डॉ एफ आर निराला (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) बताया कि इस किस तरह तंबाकू उत्पाद जिले के युवाओं को प्रभावित कर रहा है, तंबाकू उत्पाद उपयोग बाहुल्य क्षेत्र में किस तरह तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान, तंबाकू मुक्त ग्रामपंचायत बनकर युवाओं और जिलेवासीयो को तम्बाकू के दुष्प्रभाव से बचाया जा सकता है, हेल्थ विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओ को समस्त नागरिकों तक पहुंचकर तंबाकू के दुष्प्रभाव से किस तरह बचा जा सकता है इन सभी तथ्यों के बारे में विस्तार में जानकारी दिया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला कार्यालय में पदस्थ टीम के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न



