रायगढ़। शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब रायगढ़ सिटी की अभिनव पहल से समयानुसार अनेक जनहित कार्य को नवआयाम दिया जाता है। जिसका लाभ समाज के लोगों को मिलता है क्लब की इसी जनहित सेवा कार्य के अंतर्गत विगत 26 नवम्बर को क्लब के सदस्यों ने रविशंकर उच्चतर माध्यमिक शाला, सर्किट हाउस चांदमारी में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए। वहीं विद्यालय की शिक्षिका द्वारा डबल बर्नर भट्टी और गैस लाइटर की मांग को देखते हुए लायंस क्लब रायगढ़ सिटी ने त्वरित सहयोग प्रदान किया। इसी तरह क्लब ने विद्यालय को एक डबल बर्नर भट्टी और दो गैस चूल्हे के लाइटर सौंपे व सामग्री वितरण के दौरान विद्यालय की प्रिंसिपल, शिक्षिका और सभी बच्चे उपस्थित रहे। वहीं क्लब की ओर से यह सामग्री लायन रामनिवास मोड़ा, अरुण गोयल, गजानंद जगतरामका और प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा प्रदान की गई। लायंस क्लब रायगढ़ सिटी का यह योगदान विद्यालय की दैनिक व्यवस्था और बच्चों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। क्लब के इस नेक कार्य की स्कूल प्रबंधन के सभी स्टॉफ सदस्यों ने बेहद सराहना की।



