सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुख्य रास्ते के खेल ग्राउंड के समीप पर स्थित पीपल पेड़ के डंगाल टूटकर गिरने से लोगों को आफत! यह आफत इसलिए की उस पीपल की टूटी डंगाल पर मधुमक्खी का छत्ता बना हुआ था, अचानक टूटकर गिरा तो मधुमक्खियों ने लोगो पर हमला कर दिया वही बगल में खेल ग्राउंड स्टेडियम होने के कारण जॉगिंग करने वाले बुढ़े,बच्चे सबने भागना,दौडऩा शुरू किया जिससे कई लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया है वहीं एक व्यक्ति टाकू टोप्पो नामक को हाथ पैर शरीर को मधुमक्खियों ने जगह जगह काटा है जिसकी इलाज सीएचसी सारंगढ़ में किया जा रहा है वहीं राहगीरों में देखते ही देखते अफरा तफरी का माहौल बना गया। वही इस बीच किसी ने 112 रेनो की टीम को सूचना दिया जिस पर मच्छरदानी के साथ रेनो की टीम ने जाकर लोगों की मदद की और घायल लोगों को अस्पताल तक पहुंचाकर मदद किया।
सारंगढ़ में मधुमक्खियों का हमला
112 की मदद से लोगों को मिला राहत

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
