सक्ति। सक्ति शहर के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार सामुदायिक भवन में छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज का ऐतिहासिक सम्मेलन आयोजित किया गया, इस अवसर पर जहां सुबह से ही प्रदेश के विभिन्न स्थानों से समाज बंधु कार्यक्रम में पहुंचे तो वहीं लगभग 2000 की संख्या में लोग मौजूद रहे, तथा आयोजन समिति जिला महासभा सक्ति द्वारा आगंतुक अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में मां शाकंभरी की भव्य शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए आयोजित की गई,जिसमें की बैंड बाजे एवं आकर्षक झांकियो के साथ रथ पर मा शाकम्भरी सवार थी,इस दौरान समाज बंधु भी इस पूरे यात्रा में साथ चल रहे थे।
तथा जगह-जगह यात्रा का शहर वासियों ने स्वागत भी किया, सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना एवं स्वागत गीत के साथ हुआ तो वहीं आगंतुक अतिथियों का भी स्वागत जिला महासभा सक्ति द्वारा रूप से किया गया, सक्ति शहर में पहली बार छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर के इस मरार पटेल समाज का युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित था, जिसमें शामिल होने के लिए समाज बंधुओ में भी उत्साह देखा गया तथा अपने बच्चों को लोगों ने इस कार्यक्रम में शामिल करवा कर उनका मंच के माध्यम से परिचय भी करवाया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहित अतिथियों ने अपने उद्बोधन मे छत्तीसगढ़ प्रदेश मरार पटेल समाज के संगठन को एक मजबूत संगठन बताते हुए आने वाले समय में भी विभिन्न प्रकार के सेवा तथा रचनात्मक कार्यों के क्रियान्वयन की बात कही तो वही कार्यक्रम का मंच संचालन समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रेमलाल पटेल ने करते हुए आगंतुक सभी अतिथियों का जिला महासभा सक्ति की ओर से स्वागत करते हुए विस्तार पूर्वक प्रदेश संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी, साथ ही कहा कि आज का यह दिन हम तभी समाज बंधुओ के लिए गौरवशाली दिन है कि आज हम इतनी बड़ी संख्या में एकजुटता के साथ इस जिला मुख्यालय सक्ति में उपस्थित होकर ऐसे आयोजनों को संपन्न करवा रहे हैं।सक्ति के सामुदायिक भवन में आयोजित प्रादेशिक युवक-युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में खरसिया क्षेत्र के युवा नेता को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। रायगढ़ महासभा से जुड़े, ग्राम दर्रामुड़ा निवासी, मुकेश पटेल को समाज में उनकी अग्रणी और सक्रिय भूमिका को देखते हुए छत्तीसगढ़ हरदिहा मरार पटेल समाज का प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ नियुक्त किया गया है।
सक्ति के सामुदायिक भवन में छत्तीसगढ़ मरार पटेल समाज के आयोजित प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में प्रमुख रूप से जिसमें मुख्य अतिथि विशेषर सिंह पटेल अध्यक्ष गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन, कार्यक्रम की अध्यक्षता शोभाराम पटेल जिला अध्यक्ष मरार पटेल समाज सक्ति, विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र पटेल प्रदेश अध्यक्ष मरार पटेल समाज, प्रेमलाल पटेल संरक्षक मरार पटेल समाज छत्तीसगढ़, रामकुमार पटेल पूर्व अध्यक्ष शाकंभरी बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन, रामचंद्र पटेल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, देवचरण पटेल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, दुर्गा प्रसाद पटेल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, प्रमोद पटेल प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, सुश्री पूर्णिमा पटेल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, भूपेंद्र पटेल प्रदेश महासचिव, व्यास पटेल प्रदेश कोषाध्यक्ष, परमानन्द पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत सक्ति सदस्य टंकेश्वर पटेल, भगवती पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष, कुंदेलाल पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष, शिव पटेल प्रदेश सचिव, मोतीलाल पटेल प्रदेश आडिटर सहित रायगढ़ जिला अध्यक्ष नूतन पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री कृपासिंधु पटेल, रायगढ़ जिला सलाहकार रविशंकर पटेल,कोरबा जिला अध्यक्ष उत्तम पटेल, रायपुर जिला अध्यक्ष मुन्ना लाल पटेल, भैंसों मुलमुला अध्यक्ष प्रेम सागर पटेल, लवन अध्यक्ष डा भागचंद पटेल, अरपा मनियारी अध्यक्ष दिलेश्वर पटेल, सहित धनेश्वर पटेल सचिव सक्ति, श्याम लाल पटेल कोषाध्यक्ष सक्ति, प्यारे पटेल सह सचिव सक्ति, मौकेराम पटेल सह कोषाध्यक्ष सक्ति, एकामबार पटेल सलाहकार शक्ति, टिकेश्वर पटेल सलाहकार सक्ति, चेतेश्वर पटेल संरक्षक सक्ति, भगवती पटेल प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ, पूजा पटेल प्रदेश सदस्य,मानकी पटेल प्रदेश सदस्य, रामकुमार पटेल युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सक्ति, सर्किल अध्यक्ष गण- दयाराम पटेल केरीबंधा, बृजलाल पटेल बोकरमुड़ा, रोहित पटेल बाराद्वार पलाड़ी, श्यामलाल जगदल्ला, गणपत पटेल मसानिया, रथराम पटेल टेमर, नेत राम पटेल मोहंदी कला, सुरेश पटेल सकरेली कला सहित भरी संख्या में पटेल समाज के लोग उपस्थित रहे, साथ ही प्रादेशिक विवाह पत्रिका का विमोचन भी किया गया। उक्त प्रेस विज्ञप्ति हरदिहा मरार पटेल समाज रायगढ़ जिला मीडिया प्रभारी सुरेश पटेल ने दी।
मरार पटेल समाज का हुआ ऐतिहासिक सम्मेलन, माँ शाकंभरी देवी की निकली शोभायात्रा
समाज के 680 बच्चों ने उपस्थित होकर दिया अपना परिचय, समाज के विवाह योग्य बच्चों की वैवाहिक पत्रिका का भी हुआ विमोचन



