रायपुर। रोलबोल कम्युनिटी की ओर से रोलबॉल यूथ कन्सल्व 2025 का भव्य आयोजन 23 नवंबर रविवार को दोपहर 2 से 5 बजे तक मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम, जेल रोड रायपुर में किया जा रहा है। कार्यक्रम में इस वर्ष प्रतिष्ठित रोलबॉल क्रियेटर अवार्ड भी प्रदान किए जाएंगे। युवाओं को प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अनुभव दुबे (को-फाउंडर, चाय सूत्ता बार 7 युवा उद्यमिता का चेहरा), तुषार अमरीश गोयल (फिल्म लेखक एवं निर्देशक द ताज स्टोरी 7 भारत की ऐतिहासिक कहानियों के कथाकार), अमर सिरोही (भारत के शीर्ष डिजिटल क्रिएटर 7 देशभर में लाखों युवाओं के रोल मॉडल), दिनेश मोहन (65 वर्षीय मॉडल एवं अभिनेता 7 ‘एज इज जस्ट अ नंबर’ का प्रतीक), पद्मश्री अनुज शर्मा (छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार व विधायक 7 कला एवं समाज सेवा में अग्रणी) शामिल होंगे।
आज की युवा पीढ़ी सिर्फ करियर नहीं, क्लैरिटी, माइंडसेट, नेटवर्क और असली प्रेरणा खोज रही है। रोलबोल का यह कॉन्क्लेव युवाओं को एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म देता है, जहां सफल उद्यमियों से सीखने का अवसर, क्रिएटर्स और पब्लिक फिगर्स से बदलाव की कहानियां, पैनल डिस्कशन से ग्राउंड-लेवल ज्ञान, नेटवर्किंग के जरिए नई संभावनाएं और सबसे महत्वपूर्ण- रेस्ट ऑफ लाईफ-बेस्ट ऑपु लाईफ की सोच को समझने का मौका। रोलबॉल यूथ कन्सल्व एक ऐसा मंच है, जहां सपनों को दिशा मिलती है और युवाओं को उद्देश्य। आज का भारत क्रिएटर्स का भारत है। कंटेंट, स्टोरीटेलिंग और डिजिटल क्रिएशन ने लाखों युवाओं को नई पहचान दी है। रोलबोल क्रिएटर्स अवॉर्ड का उद्देश्य क्रिएटर्स की मेहनत का सम्मान करना, युवाओं को क्रिएटिव उद्योगों में बढऩे के लिए प्रेरित करना, सकारात्मक, ज्ञानवर्धक और समाज को दिशा देने वाले कंटेंट को मंच देना है।
रोलबॉल का मानना है कि क्रिएटर्स समाज की नई आवाज है और युवाओं के सबसे बड़े मार्गदर्शक। रोलबोल कम्युनिटी- देश की लाईफ मेनेजमेंट कम्यूनिटी है। पिछले 5 वर्षों से रायपुर में सक्रिय रोलबॉल कम्यूनिटी ने पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई है। रोलबॉल कम्यूनिटी जीवन प्रबंधन, उद्यमिता, नेटवर्किंग, सीखने और बढऩे के अवसर, समाज में सकारात्मक बदलाव पर लगातार कार्य कर रहा है। इस कॉन्क्लेव में रोलबोल अपना नया वेबसाइट और मोबाइल ऐप भी लॉन्च करेगा। साथ ही रायपुर के दूसरे चैप्टर की घोषणा और अगले वर्ष 5 नए शहरों में विस्तार की आधिकारिक शुरुआत भी की जाएगी। रोलबोल के संस्थापक दर्शन सांखला, सह-संस्थापक वीरेन नागवंशी, डायरेक्टर गगन बरडिया, आकाश साहू, अनूप मुद्रा, रायपुर चैप्टर अध्यक्ष राहुल दौड़ेजा, रायपुर सचिव नेहा कोठारी हैं। पदाधिकारियों का कहना है कि रोलबॉल यूथ कन्सल्व 2025 सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं यह एक आंदोलन है, जो हर युवा को बेहतर सोच, बेहतर जीवन और बेहतर भविष्य की ओर ले जाता है। रायपुर इस ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनने के लिए तैयार है।
रोलबॉल यूथ कन्सल्व : एक ही मंच पर होंगे देश के क्रिएटर्स और आइकन, युवाओं को करेंगे प्रेरित



