खरसिया। विकासखंड खरसिया के ग्राम पंचायत मुरा स्थित उत्कृष्ट स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम विद्यालय में आयोजित विकास खण्ड स्तरीय सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ किया गया, रंग-बिरंगी सजावट, बच्चों का जोश, और मंच पर बैठे जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति ने पूरे कार्यक्रम को उत्साहपूर्ण बना दिया।कार्यक्रम में उपस्थित छाया विधायक महेश साहू ने अपने प्रभावी और ऊर्जावान संबोधन से छात्रों, खिलाडिय़ों और ग्रामीणों में नई ऊर्जा और उमंग का संचार किया, उन्होंने कहा कि ऐसे खेल महोत्सव ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का सुनहरा अवसर देते हैं और बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना को मजबूत करते हैं। विद्यालय प्रांगण में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक मंचीय गतिविधियों और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, मंच पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। छाया विधायक महेश साहू ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल जीवन में सफलता का महत्वपूर्ण आधार है। विजेता और प्रतिभागियों दोनों को ही समान रूप से सम्मान मिलना चाहिए, क्योंकि खेल का वास्तविक उद्देश्य जीतना नहीं बल्कि खेल भावना और चरित्र निर्माण होता है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएँ देते हुए भविष्य में और अधिक प्रतिभाओं के उभरने की उम्मीद जताई।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सेत बाई छोटे लाल पटेल, चपले मंडल प्रभारी श्रीमती मधु पटेल ने विचार व्यक्त किए,अन्य अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रविन्द्र गवेल,जनपद उपाध्यक्ष,महका मंडल अध्यक्ष डॉ हितेश ग्वेल,सीईओ पवन पटेल, बीईओ एन के पटेल,प्राचार्य पटेल,जनपद सदस्य चितावर सिदार, मंडल अध्यक्ष पवन पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल,ग्राम पंचायत मुरा सरपंच,ख़ेम साहू,जनपद सदस्य प्रतिनिधि महिपाल सिंह पंकज,जनपद सदस्य प्रतिनिधि मुन्ना पटेल, मंडल महामंत्री द्वय लकेश्वर चौहान,देवी नाथ पटेल,दिनेश पटेल,लोक नाथ पटेल,रवि पटेल, हरी ओम पटेल,रिंकू महंत,और उत्कृष्ट आयोजक टीम व विद्यालय परिवार की सराहना की। मुरा में आयोजित यह खेल महोत्सव न केवल बच्चों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हुआ, बल्कि पूरे क्षेत्र में उत्साह और खेल भावना का नया संदेश लेकर आया।
विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का खरसिया के मुरा में हुआ प्रारंभ
खेल महोत्सव प्रतिभाओं के निखरने का देते हैं अवसर बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन आता है - महेश साहू



