रायगढ़। शहर में बुधवार देर शाम एक खौफनाक घटना सामने आई जब एक अत्यधिक विषैला सांप इनोवा कार की बोनट में घुस गया। घटना मोदी नगर, सोनिया नगर क्षेत्र की है। सूचना मिलते ही स्नेक कैचर टीम मौके पर पहुंची और सांप को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया।
जानकारी के अनुसार, कार मालिक गुंजन पंचोली ने बताया कि उन्होंने अपनी कार के बोनट में सांप घुसते देखा और तत्काल टीम को सूचना दी। सांप पीले और काले रंग की पट्टियों वाला था, जिसे देखकर टीम ने पहचान की कि वह ‘अहिराज’ प्रजाति का है, जिसे बैंडेड करैत भी कहा जाता है। यह सांप बेहद जहरीला होता है।
टीम सदस्य विक्की चौहान ने सुरक्षा उपकरणों की मदद से कार की बोनट खोली और सावधानीपूर्वक सांप को बाहर निकाला। रेस्क्यू ऑपरेशन देखने के लिए आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। टीम के पूर्व उपाध्यक्ष जय नारायण खर्रा ने बताया कि ठंड का मौसम शुरू होते ही सांपों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं। हाल के दिनों में अहिराज, रसल वाइपर और अजगर जैसे सांपों के रेस्क्यू कॉल में तेजी आई है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी सांप को देखने पर डरें नहीं, बल्कि तुरंत स्नेक कैचर टीम को सूचना दें ताकि उसे सुरक्षित रूप से पकड़ा और छोड़ा जा सके।
इनोवा कार की बोनट में घुसा जहरीला सांप
स्नेक कैचर टीम ने सुरक्षित किया रेस्क्यू



