रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बरौद के औरामुड़ा में राज मिस्त्री का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है। ग्रामीणों कि सुचना पर घरघोड़ा पुलिस मौके के पर पहुंच जाँच में जुट गई है। मामले कि गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी भी मौके पर पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम ओमप्रकाश गोंड उम्र लगभग 50 निवासी कोरबा थाना बालको क्षेत्र का बताया जा रहा है जो औरामुड़ा में रह कर ठेकेदार के अंदर राज मिस्त्री का काम करता था। मृतक के शव चोट के निशान दिखाई देने की बात सामने आ रही है,इसलिए प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक के साथ उसके बेटा बहु साथ में रहते थे।सुबह जब गाँव वालों ने घर के सामने परछी में मृतक के शव को देखा तो ग्रामीणों में सनसनी मच गई,वही मृतक के बेटा बहु कही नहीं दिखे इसलिए गाँव वालों ने बेटे बहु द्वारा बुजुर्ग कि हत्या कर भागने कि आशंका व्यक्त की जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी धर्मजयगढ़ सिद्धांत तिवारी भी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच की कमान संभाली।
परिवार पर शक, बेटा-बहू लापता
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक ओमप्रकाश गोंड अपने बेटे और बहू के साथ औरामुड़ा में रह रहा था। लेकिन जब ग्रामीणों ने सुबह उनके घर के बाहर परछी में शव पड़ा देखा, तो पूरे गांव में हडक़ंप मच गया। खास बात यह है कि मृतक का बेटा-बहू घर से गायब हैं, जिससे ग्रामीणों में संदेह गहरा गया है। लोगों का मानना है कि बेटा-बहू ने ही हत्या कर फरार होने की साजिश रची है। हालांकि, पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से इनकार किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा होगा।
पुलिस कर रही गहन जांच
पुलिस टीम मृतक के परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है। लापता बेटा-बहू की तलाश जारी है। जल्द ही पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।
संदिग्ध हालत में मिला राज मिस्त्री का शव
हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
