रायगढ़। विगत दिनों एक पोस्टमैन डॉक छोडकऱ लौट रहा था, इस दौरान एक बेकाबू बोलेरो चालक ने उसकी बाइक को ठोकर मार दिया, इससे उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम केशला निवासी मंटूलाल रात्रे पिता हीरालाल रात्रे (25 वर्ष) छाल पोस्टआफिस में पोस्टमैन के पद पर पदस्था था, जो खेदापाली में किराए के मकान लेकर रहता था। ऐसे में विगत पांच नवंबर को उसने डॉक लेकर बाटने के लिए खरसिया आया था, जहां पूरे दिन डॉक बाटने के बाद शाम करीब 6 बजे बाइक से अपने कमरे पर खेदापाली जाने के लिए निकला था, इस दौरान खरसिया के बांसमुड़ा चौक के पास पहुंचा ही था कि सामने से एक बुलेरो चालक ने तेज गति से चलाते हुए आया और इसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया, इससे वह सडक़ में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त घटना को देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना खरसिया पुलिस को दिया, जिससे पुलिस ने उसे खरसिया अस्पताल में भर्ती कराते हुए घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया। वहीं देर रात परिजन अस्पताल पहुंचे तो उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिसे देर रात अपेक्श अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं उसके सिर व अन्य जगह गंभीर चोट लगी थी, जिससे उपचार के दौरान मंगलवार को रात करीब एक बजे उसकी मौत हो गई। बुधवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर जुटमिल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
इस संबंध में मृतक मंटूलाल रात्रे के परिजनों ने बताया कि करीब पांच दिन पहले हुए हादसे की रिपोर्ट खरसिया थाना में दर्ज कराया गया है, लेकिन अभी तक वाहन चालक गिरफ्तार नहीं हो सका है। वहीं परिजनों ने बताया कि घर के सभी लोग रोजी-मजदूरी का काम करते हैं, वहीं एक घर में अच्छा कमाने वाला लडक़ा था, जिसके मौत हो जाने से पूरे परिवार के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई। साथ ही मंटूलाल की शादी भी इसी साल होने वाला था, जिसकी घर में तैयारी भी चल रही थी, ऐसे में अब शादी की खुशियां भी मातम में बदल गई है।
बेकाबू बुलेरो ने पोस्टमैन को मारी ठोकर, हुई मौत



