तमनार। केलो बनांचल आदिवासी बाहुल्य तहसील तमनार के स्व.श्री जयलाल चौधरी जी स्मृति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार में 28 मार्च गुरुवार को समाज सेवक स्वर्गीय श्री जयलाल चौधरी जी का 40 वां पुण्य तिथि के अवसर पर चौधरी परिवार मांझापारा सलिहाभांठा द्वारा सीएचसी में भर्ती मरीजो को फल व परिजनों एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को खीर एवं ग्राम्य भारती विद्यालय तमनार के सैकड़ो विद्यार्थियों को खीर वितरण किया गया।
समाज सेवी ग्राम प्रमुख अश्वनी पटनायक, समाज सेवी मुकुंद मुरारी पटनायक,सुश्री गुलापी सिदार, बीएमओ डॉ मिंज ने स्व.श्री जयलाल चौधरी के परोपकारी, धार्मिक व्यक्तित्व, दानशील, समाज सेवा, सलिहाभांठा में पाठशाला, तालाब, पचरी, मन्दिर, तमनार में मातृ सदन अस्पताल निर्माण अन्य समाज सेवा कार्यो की प्रशंसा करते पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। चौधरी परिवार को आगामी वर्ष स्वास्थ्य जांच, रक्तदान शिविर भव्य रूप से आयोजित करने प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में समाज सेवी अश्वनी पटनायक, समाजसेवी मुकुन्द मुरारी पटनायक, सुश्री गुलापी सिदार सरपंच, बीएमओ डॉ ए मिंज, किंकर प्रसाद चौधरी, शिक्षा विद लक्ष्मीनारायण चौधरी, परमानन्द चौधरी, त्रिलोचन चौधरी, भगत राम , छबिशंकर चौधरी, पत्रकार दुलेन्द्र पटेल, प्रताप नारायण बेहरा, कृष्णचन्द साव, अशोक पटनायक अन्य सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठगण एवं सीएचसी व विद्यालयीन स्टाफ की उपस्थिति रही। उल्लेखनीय है कि स्व. जयलाल चौधरी जी मझापारा सलिहाभांठा का जन्म 1902 निधन 1984 में हुआ। इन्होंने मझापारा सलिहाभांठा में मन्दिर, प्राथमिक पाठशाला, तालाब, पचरी एवं तमनार में अस्पताल भवन का निर्माण कराये। अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय महासभा 1966 सलिहाभांठा में अध्यक्षता में विभिन्न विवादित प्रकरणों का निपटारा, अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र तमनार के प्रथम अध्यक्ष सन 1971 से 1976 तक विभिन्न सामाजिक कार्यो में सराहनीय योगदान रहा।
स्व.जयलाल चौधरी के पुण्यतिथि पर फल-खीर वितरण
