रायगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार में जिले में निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य 4 नवम्बर से प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश में बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा घर-घर जाकर निर्वाचक नामावली में दर्ज मतदाताओं को गणना पत्रक वितरण का किया जा रहा है। 12 नवम्बर तक 77.37 प्रतिशत मतदाताओं को गणना पत्रक वितरण कर दिया गया है। वितरण किए गए गणना पत्रक को संकलित करने एवं बीएलओ एप में मतदाताओं की जानकारी ऑनलाईन एंट्री करने का कार्य भी बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा किया जाएगा। मतदाता अपना गणना पत्रक भरते समय पूर्ण सावधानी रखें एवं संदेह की स्थिति में रायगढ़ जिला अंतर्गत जिला मुख्यालय रायगढ़ के अतिरिक्त सभी तहसीलों में मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए है एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया गया है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता को स्वयं भी ङ्कशह्लद्गह्म्ह्य-द्गष्द्ब-द्दश1-द्बठ्ठ पोर्टल में जाकर गणना प्रत्रक भरने की सुविधा निर्वाचन आयोग के द्वारा दी गई है एवं उक्त पोर्टल की सहायता से मतदाता पिछले विशेष गहन पुनरीक्षण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा छ.ग. राज्य से बाहर के मतदाताओं की जानकारी भी उपरोक्त पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ के मतदाता द्गद्यद्गष्ह्लद्बशठ्ठ-ष्द्द-द्दश1-द्बठ्ठ पर भी 2003 विशेष गहन पुनरीक्षण की मतदान केन्द्रवार मतदाताओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बीएलओ द्वारा वितरित किए गए गणना पत्रकों में प्रत्येक मतदाता की 2025 के अनुसार जानकारी पूर्व मुद्रित है। मतदाता को इसमें कुछ आधारभूत जानकारी जैसे जन्मतिथि, आधार नं., मोबाईल नं., माता, पिता एवं पत्नि का नाम तथा उनका ईपिक नं. (वैकल्पिक) एवं नवीनतम पासपोर्ट साईज कलर फोटोग्रॉफ्स बीएलओ को उपलब्ध कराने होंगे तथा बीएलओ की सहायता से पिछले विशेष गहन पुनरीक्षण 2003 की जानकारी भरते हुए अपना हस्ताक्षर करना होगा। ऐसे मतदाता जिनका नाम 2003 में नहीं है तथा उनके माता-पिता का भी नाम 2003 में नहीं है, उन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए 13 दस्तावेजों में कोई भी 1 दस्तावेज गणना पत्रक के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के लिए मतदाताओं के सहयोग हेतु रायगढ़ में विशेष हेल्प डेस्क बनाया गया। हेल्प डेस्क में मास्टर ट्रेनर के द्वारा मतदाताओं को पिछले एसआईआर की जानकारी, ईपिक नंबर तथा वर्तमान में 2025 की संपूर्ण जानकारी के साथ ही साथ गणना पत्रक भरने की जानकारी दी जा रही है। इसी तारतम्य में आज शासकीय नवीन महाविद्यालय चपले के सहायक प्राध्यापक व कर्मचारी एवं छात्राओं ने मतदाता सूची में नाम जोडऩे तथा गणना पत्रक भरने संबंधी जानकारी प्राप्त किया।
यहां बनाए गए है हेल्प डेस्क
विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के लिए मतदाताओं के सहयोग हेतु रायगढ़ जिला अंतर्गत जिला मुख्यालय रायगढ़ के अतिरिक्त सभी तहसीलों में मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए है। इनमें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय रायगढ़ मोबा. 6268727610 एवं 7000494371 तथा नगर निगम, रायगढ़ में हेल्प डेस्क बनाया गया है। जिसका मोबा. नंबर 7389057984 एवं 9926113551 है। मतदाता उक्त नंबर पर संपर्क कर सकते है। इसी तरह तहसील कार्यालय पुसौर-6261128828, 9343352040, तहसील कार्यालय सरिया-6260009398 एवं 9993148016, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय खरसिया- 6260103593 एवं 7415912555, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय लैलूंगा-9340220814, 9617037805 एवं 8305326526, तहसील कार्यालय मुकडेगा-9893378259 एवं 9907265856, तहसील कार्यालय तमनार-6260509907, 7805020388 एवं 9754886186, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय धरमजयगढ़-7354948847 एवं 8109524345, तहसील कार्यालय छाल-7000458792 एवं 7999273293, तहसील कार्यालय कापू-8821953514 एवं 9407656771 तथा तहसील कार्यालय घरघोड़ा में हेल्प डेस्क बनाया गया है जिसका मोबा. नंबर 9074684876 एवं 7024301984 है।
मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण जारी-अब तक 77.37 प्रतिशत को मिला गणना पत्रक
मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला मुख्यालय रायगढ़ के अतिरिक्त सभी तहसीलों में स्थापित किए गए हेल्प डेस्क



