जशपुरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस, पुराने प्रकरणों में लंबे समय से फरार आरोपियों की धर पकड़ हेतु विशेष अभियान ऑपरेशन अंकुश चला रही है, जिसके तहत जशपुर पुलिस को सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चेक बाउंस के मामले में फरार एक स्थाई वारंटी को पकडऩे में सफलता मिली है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आरोपी कयूम अंसारी के द्वारा वर्ष 2024 से 2025 के मध्य, एक ही जमीन को अलग अलग लोगों को दिखाकर उनसे एडवांस में रुपए ले लिया गया था, उनके द्वारा रुपए वापस मांगने पर उन्हें चेक भरकर दिया था, मामले में आरोपी कयूम अंसारी के द्वारा जशपुर निवासी, 06 लोगों क्रमश: रूमाना अंसारी, मुकेश सोनी, शिवकुमार, विनीत पाठक, रत्नेश यदु व नेसार अंसारी को चेक भरकर दिया गया था, परंतु उनके द्वारा, चेक को क्लियर कराने हेतु, बैंक में जमा करने पर, कयूम अंसारी के खाते में रुपए नहीं होने से चेक बाउंस हो गया, जिसके सम्बन्ध में पीडि़तों की शिकायत पर, माननीय न्यायालय में आरोपी कयूम अंसारी के विरुद्ध 138 एन आई एक्ट के तहत् प्रकरण, प्रक्रियाधीन है, आरोपी कयूम अंसारी के द्वारा, प्रकरण के दौरान माननीय न्यायालय में उपस्थित नहीं होने से माननीय न्यायालय के द्वारा उसके विरुद्ध अलग अलग प्रकरणों में कुल 07 स्थाई वारंट जारी किया गया था।
जिस पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए चीर बगीचा जशपुर से फरार स्थाई वारंट कयूम अंसारी को हिरासत में लिया गया व विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। मामले की कार्यवाही व स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी, निरीक्षक संत लाल आयाम,आरक्षक उपेन्द्र सिंह, राम यादव, नगर सैनिक रवि डनसेना, व थानेश्वर देशमुख की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत जमीन दिखाकर ठगी करने व चेक बाउंस के मामले में आरोपी कयूम अंसारी के खिलाफ माननीय न्यायालय के द्वारा 07 स्थाई वारंट जारी किया गया था पुलिस ने कयूम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा।ऑपरेशन अंकुश जारी रहेगा।
ऑपरेशन अंकुश : 7 मामलों का स्थाई वारंटी ठग कयूम अंसारी गिरफ्तार



