रायगढ़। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा के चेयरमैन शिरीष सारडा डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के संरक्षण तथा प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के मार्गदर्शन में सेक्टर स्तरीय वालीबॉल पुरुष वर्ग प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन विगत 3 नवंबर को जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के तत्वावधान कि शास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ के ग्राउंड में भव्यतापूर्ण आयोजन किया गया। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने बताया कि सेक्टर स्तरीय वालीबॉल पुरुष खेल प्रतियोगिता में रायगढ़ जिला के कुल सात कॉलेजों के टीमों ने शिरकत की। जिनमें आयोजक कॉलेज जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़, कि शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़, उत्तम मेमोरियल कॉलेज रायगढ़,शासकीय एम जी महाविद्यालय खरसिया, शासकीय महाविद्यालय धर्मजयगढ़, शासकीय महाविद्यालय बरमकेला, संत टेरेसा कॉलेज रायगढ़ शामिल है। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ सौरभ प्रधान विशिष्ट अतिथि प्रो जी पी बनज कि शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ थे। प्रो जी पी बनज ने कहा कि प्रत्येक कॉलेज की टीम के खिलाड़ी खेल भावना से खेलें। मुख्य अतिथि डॉ सौरभ प्रधान संचालक शारीरिक शिक्षा खेल विभाग शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ छ ग ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग ले रहे सात टीमों के बेस्ट प्लेयर्स का चयन उत्कृट प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।चयनित 12 खिलाडी की टीम बनेगी जो भानुप्रताप शासकीय पीजी कॉलेज उत्तर कांकेर (जगदलपुर) में आयोजित राज्य स्तरीय वालीबॉल पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में भाग लेगी।
प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने बताया कि सेक्टर स्तरीय वालीबॉल पुरुष प्रतियोगिता 2025 में विविध महाविद्यालयों के सात टीमों ने हिस्सा लिया।जिसमें कि किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ विजेता तथा शासकीय महाविद्यालय धर्मजयगढ़ उपविजेता रही।ट्रायल मैच हेतु अभिषेक जे वी जी कॉलेज कोटरापाली टीम थी।, इस अवसर पर विविध महाविद्यालयों से आए हुए महाविद्यालयों के कोच मैनेजर जिनमें लल्लू प्रधान किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़, आयोजक महाविद्यालय जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा से प्रो शरद पंडा, सुश्री कुशमूर्ति जांगड़े शासकीय एम जी महाविद्यालय खरसिया, प्रो सौदागर चौहान, रजनीश सिंह उत्तम मेमोरियल कॉलेज रायगढ़, डी डी सिंग धनंजय नामदेव शासकीय महाविद्यालय धर्मजयगढ़, श्रीमती सारिका शुक्ला संत टेरेसा कॉलेज रायगढ़,एस के साँकरे डॉ शकराजीत नायक शासकीय महाविद्यालय बरमकेला शामिल हैं। खेल रेफरी के रूप में महेश साहू, हेमसागर गुप्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा से प्रो भरत सिदार,प्रो सीताराम कैवर्त्य, नरेंद्र प्रधान,प्रो वीरेंद्र ठेठवार एवं रासेयो के स्वयं सेवक छात्रों की विशेष भूमिका सराहनीय थी।
जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के तत्वावधान में सेक्टर स्तरीय वालीबॉल पुरुष वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन



