रायगढ़। जिले के तमनार ब्लॉक के ग्राम पंचायत खुरूषलेंगा रोड पर आज दोपहर लगभग 12 बजे एक हृदय विदारक सडक़ हादसा घटित हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार कोयला लोड टेलर वाहन क्रमांक ओडी 16-एल 4421 ने 75 वर्षीय वृद्धा श्रीमती निराशी गुप्ता, पति स्व. परशुराम गुप्ता निवासी खुरूषलेंगा को बेरहमी से अपनी चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वृद्धा रोज की तरह सडक़ किनारे स्थित पानी टंकी पर स्नान कर घर लौट रही थीं, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे टेलर ने उन्हें ठोकर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि वाहन का पिछला चक्का वृद्धा के पैर पर चढ़ गया, जिससे उनका पैर पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत 112 डायल कर घायल महिला को रायगढ़ जिला चिकित्सालय भेजवाया और पुलिस को सूचना दी। तमनार पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना के बाद खुरूषलेंगा के ग्रामीणों ने एक जूट हो कर रोड़ पर चक्का जाम कर दिया है। शासन प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं। वहीं घटना कारित टेलर वाहन के चालक को भी मौके पर पकड़ लिया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह हादसा कोई पहला नहीं है। खुरूषलेंगा से गुजरने वाला यह मुख्य मार्ग कोयला वाहनों का प्रमुख कॉरिडोर बन चुका है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में भारी वाहन यहां से गुजरते हैं। इनमें अधिकांश वाहन ओवरलोडेड होते हैं और चालक लापरवाहीपूर्वक तेज रफ्तार से वाहन चलाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार सडक़ की खस्ताहाल स्थिति और सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया, लेकिन अब तक किसी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं की गई।
खुरूषलेंगा में टेलर वाहन ने वृद्धा को कुचला
गाड़ी चालक की लापरवाही ने एक और बृद्ध के छिन लिए पैर, ओवरलोड वाहनों से रोज होती है दुर्घटना



