रायगढ़। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय राजीव नगर रायगढ़ का गृह परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती,ओम एवं भारत माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना किया गया। तत्पश्चात् विद्यालय के आचार्य पद्मलोचन पटेल ने परीक्षा परिणाम के पूर्व भैया – बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि एक किसान की भांति भैया बहनों ने वर्ष भर कड़ी मेहनत कर श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने हेतु प्रयासरत रहे हैं किन्तु कोई असफल हो जाते हैं। उन्हें इस असफलता से सीख लेने की आवश्यकता है। विद्यालय के प्राचार्य जगदेव प्रसाद पटेल ने परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए कहा कि परीक्षा परिणाम आने के समय भैया – बहिन आशा व निराशा के समुद्र में डूबने उतरने रहे हैं लेकिन असफलता से निराश न होकर सफल हुए विद्यार्थियों से प्रेरणा लेने जरुरत है। तत्पश्चात् गृह परीक्षा परिणाम 2024 की घोषणा किया गया। इस वर्ष विद्यालय की गृह परीक्षा में 216 भैया – बहनों ने प्रविष्ट हुए इनमें से 65 ए ग्रेड,70 बी ग्रेड और 74 सी ग्रेड से उत्तीर्ण हुए।इस प्रकार विद्यालय का परीक्षा परिणाम 99.60प्रतिशत रहा। कक्षावार प्रथम तीन स्थान प्राप्त भैया – बहिन इस प्रकार है। कक्षा अरुण में कौशल विश्वकर्मा 98.3प्रतिशत (प्रथम), आदित्य मेश्राम 94.3प्रतिशत (द्वितीय), नेमिषा पटेल 94प्रतिशत (तृतीय), कक्षा उदय में हर्ष चौहान 99.6प्रतिशत (प्रथम), तृषांत महंत 98प्रतिशत (द्वितीय), जानवी यादव 97.6प्रतिशत (तृतीय), कक्षा प्रथम में गौरव साहू 93.3प्रतिशत (प्रथम), अंकित सूर्यवंशी 86प्रतिशत (द्वितीय) अर्जुन बावरी 84प्रतिशत (तृतीय), कक्षा द्वितीय में मानसी किरण 92प्रतिशत (प्रथम), स्मृति महंत 88प्रतिशत (द्वितीय), नव्या पटेल 82.6प्रतिशत (तृतीय), कक्षा तृतीय में हर्षल कुमार सिदार 81प्रतिशत (प्रथम), कुशल गबेल 76प्रतिशत (द्वितीय), मीतेश सिंह चौहान 73प्रतिशत (तृतीय) कक्षा चतुर्थ में किरण यादव 89प्रतिशत (प्रथम), माही मालाकार 88.5 प्रतिशत (द्वितीय),समीर शाह 75.5प्रतिशत(तृतीय) कक्षा पंचम में आर्यन सिंह क्षत्रिय 96.5प्रतिशत (प्रथम), वेदिका मरार 94प्रतिशत (द्वितीय) वंशिका गबेल 90प्रतिशत (तृतीय), कक्षा षष्ठ में सृष्टि पांडेय 79.17प्रतिशत (प्रथम), नैंसी देवांगन 77प्रतिशत (द्वितीय), देवेंद्र साहू 76.6प्रतिशत (तृतीय), कक्षा सप्तम में कुलदीप मरार 97.83 प्रतिशत प्रथम हेमंत नायक 92.83प्रतिशत (द्वितीय), लव दुबे 92.66 प्रतिशत (तृतीय), शिवांश होता 89प्रतिशत (प्रथम), खुशी यादव 88 प्रतिशत (द्वितीय), शिखा पांडेय 82प्रतिशत (तृतीय),कक्षा नवम में पुष्पेंद्र साहू 93.3 3प्रतिशत (प्रथम), धनी यादव 89.66प्रतिशत (द्वितीय) एवं केशव चौहान 81प्रतिशत (तृतीय) स्थान पर रहे। वहीं कक्षा तृतीय से नवम तक कक्षा में प्रथम तीन स्थान 80प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले भैया – बहनों की मेधावी छात्र परीक्षा 14 मई 2024 परीक्षा केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर रायगढ़ में आयोजित होगी। इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर समिति रायगढ़ के अध्यक्ष दिलीप मोडक, सरस्वती शिशु मंदिर उप समिति राजीव नगर के प्रमुख विकास केडिया, राधेश्याम राठिया, डिग्री लाल साहू एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति रही। साथ ही विद्यालय के समस्त आचार्य बन्धु भगिनी, भैया-बहिन एवं अभिभावक बन्धु भगिनीयों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का सफल संचालन सांस्कृतिक प्रमुख रेवती मालाकार आचार्या ने की।
स.शि.मं.राजीव नगर का गृह परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा

By
lochan Gupta
