रायगढ़। घरघोड़ा पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान शैतान चौक के पास दो संदिग्ध युवकों को हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (क्रमांक सीजी-13-एपी-5651) के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी करने का अपराध स्वीकार किया। गिरफ्तार आरोपी एकेश मरावी (21 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 02, सोईराम कॉलोनी घरघोड़ा और रेहान खान (22 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 04, मोहम्मद शकील का किराए का मकान घरघोड़ा हैं।
पुलिस पूछताछ में एकेश मरावी ने खुलासा किया कि वह पूर्व में चोरी और लूट के प्रकरणों में जेल जा चुका है और कोर्ट से जमानत पर बाहर है। करीब 15-16 दिन पहले अपने साथी रेहान खान के साथ ग्राम झांकादरहा में रेकी के दौरान एक घर के बाहर खड़ी काली हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक को देखा और दोनों ने मिलकर उसे डायरेक्ट कर चोरी कर लिया। पहचान से बचने के लिए बाइक की नंबर प्लेट हटाकर फेंक दी और आज उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे, तभी पुलिस ने दोनों को धर दबोचा।
मोटरसाइकिल की चोरी की रिपोर्ट ग्राम बजरमुड़ा निवासी राजाराम भगत ने थाना घरघोड़ा में दर्ज कराई थी, जिस पर धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला कायम किया गया। बरामद बाइक की कीमत करीब 75,000 आंकी गई है। जांच में दोनों आरोपियों द्वारा मिलकर अपराध करना पाया गया, जिस पर प्रकरण में धारा 3(5) बीएनएस जोड़ी गई है।
चोरी की बाइक के साथ दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
लूट-चोरी के पुराने मामलों में रहे संलिप्त
