रायगढ़। त्योहारी सीजन को देखते हुए विद्युत विभाग द्वारा विगत 10 दिनों से मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है ताकि उपभोक्ताओं को विद्युत सप्लाई को लेकर समस्या का सामना करना पड़े, इसके साथ ही सुधार कार्य के लिए टीम भी तैयार की जा रही है, ताकि समस्या होते ही तत्काल सुधार हो सके।
उल्लेखनीय है कि इस साल लगातार बारिश व तेज हवा चलने के चलते विद्युत व्यवस्था काफी प्रभावित हुई है, लेकिन विभाग द्वारा बनाई गई टीम की सक्रियता के चलते उपभोक्ताओं को ज्यादा समस्या का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन बरसात के चलते ज्यादा जगहों पर पेंड़ का डंगला तारों तक पहुंच गया है तो वहीं कई जगह ट्रांसफार्मर के ऊपर तक पेड़ पौधे पहुंच गए हैं, जिसके चलते अब शार्ट-सर्किट की समस्या शुरू हो गई थी, ऐसे में अब बारिश बंद होने और त्योहारी सीजन को देखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है, जो अलग-अलग सब स्टेशन में सुधार कार्य के साथ-साथ तारों पर लटक रहे पेंडों की डंगाल की भी छटाई किया जा रहा है। ताकि रौशनी का त्यौहार दीपावली में उपभोक्ताओं को समस्या का सामना न करना पड़े। इस संंबंध में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शहर में विगत पांच अक्टूबर से अलग-अलग क्षेत्रों में मेंटेनेंस कार्य चल रहा है, जिससे 33 केवी एवं 11 केवी का मेंटेनेस कार्य लगभग पुरा हो गया है। साथ ही कार्य पूर्ण होते ही बिजली की आंख मिचौली की समस्या लगभग खत्म होने की बात कही जा रही है। क्योंकि बरसात के चलते कई जगह के तार लूज हो गए थे, जिसके चलते हल्की हवा चलते ही शार्ट-सर्किट के कारण कभी डीओ कट हो जाता था तो कभी जंफर में समस्या आ रहा था, जिसको देखते हुए इस कार्य को तेजी से किया जा रहा है।
सब स्टेशन में भी सुधार
उल्लेखनीय है कि दीपावली त्यौहार में लाइट की खपत ज्यादा होती है, इससे लोड भी बढ़ता है, जिसके ट्रांसफार्म से लेकर सब स्टेशन में ट्रिपिंग की समस्या होत रही थी, इसका लेकर अब विभाग सुधार कार्य के साथ-साथ पेड़ छटाई भी कर रहा है। क्योंकि कई जगह तार पर डंगाल आ गए थे, इससे हवा चलते ही ट्रिपिंग हो रही थी, वहीं इस बार पहले से ही दीपावली त्यौहार में मेंटेनेंस टीम भी तैयार की जा रही है, ताकि उपभोक्ताओं को समस्या का सामना न करना पड़े।
आज सर्किट हाउस क्षेत्र में बंद रहेगी बिजली
शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक आवश्यक मेंटनेंस के लिए विद्युत व्यवस्था प्रभावित रहेगी ,जिसमें 11केवी स्टेडियम फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सर्किट हाउस, बीडी मिश्रा कॉलोनी, बंदे अली फातमी कॉलोनी, षडंगी कॉलोनी एवं संबंधित क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी, इसके साथ ही 11 केवी चांदनी चौक फीडर के प्रेम प्रताप कॉलोनी, राजापारा, नवागढी, सोनारपारा, फौजदारपारा, बाबूपारा तुर्कापारा, धोबी पारा, सोनारपारा क्षेत्र में प्रभावित रहेगा। इसके साथ ही 11 केवी चक्रधरनगर फीडर में चांदमारी एरिया, मधुबन पारा, भानु प्रताप कॉलोनी, फिल्टर प्लांट, मोदी पारा, पूरी बगीचा, पूछापारा तालाब रोड एवं क्षेत्र। 11केवी गेरवानी फीडर अंतर्गत के जज बंगला, खान सुरक्षा ऑफिस, तुर्रीपारा, डायमंड हिल कॉलोनी, दर्राडीपा, बडेरामपुर क्षेत्र, दीनदयाल अपार्टमेंट, प्यासा मैदान, नगर निगम कॉलोनी, अशोक विहार कॉलोनी,आशीर्वाद पुरम कॉलोनी, साईँ हेरिटेज कॉलोनी एवं संबंधित क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। वहीं आवश्यकता पडऩे पर निर्धारित समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
दीपावली त्यौहार को लेकर बिजली विभाग में चल रहा मेंटेनेंस कार्य
पेड़ छटाई से लेकर सब स्टेशन में सुधार कार्य जारी
