रायगढ़। जिले में करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने कृषि विस्तार अधिकारी की मौत हो गई। यह तार जंगली सुअर को मारने के लिए खेत में लगाया गया था। घटना की सूचना पर पुलिस शव का पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है। उक्त घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हार निवासी लालकुमार साहू पिता त्रिलोचन साहू (40 वर्ष) वर्तमान में गुडुबहाल में कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर पदस्थ था। जो विगत दो दिनों से आफिस से अवकाश लेकर अपने घर आया था और खेती-बाड़ी काम देख रहा था, ऐसे में रविवार को रात करीब 9 बजे लालकुमार अपने भेलवाटोली स्थित खेत गया था, जहां इन दिनों जंगली सुअर द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा था, जिससे निगरानी के लिए रात में हमेशा कोई कोई न को जाते थे। ऐसे में रविवार को रात में लालकुमार ने अपने चाचा के बेटे आलोक साहू के साथ खेत की रखवाली करने बाइक से गया था, जहां दौरान दोनों खेतों के आसपास पटाखे फोडने की तैयार कर रहे थे, ताकि जंगली जानवर खेतों में न घुस सके। इस दौरान जैसे ही लालकुमार जैसे ही बगल के खेत में उतारा तो वहां पहले से बिछाए गए करंट प्रवाहित तार के चपेट में आ गया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसका चचेरा भाई आलोक साहू ने घटना को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे खेतों के आसपास मौजूद अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और रात में ही घटना की सूचना पुलिस को देते हुए उक्त तार से करंट हटाकर लालकुमार को तत्काल अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
जंगली सुअर से परेशान हैं ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि जंगल से लगे हुए खेत होने के कारण हर दिन जंगली सुअर खेतों में पहुंच जाते हैं और फसल को नुकसान पहुंचाते है, इससे कोई पटाखे फोडकऱ भगाता है तो कोइ करंट लगाकर भगाने का प्रयास करता है, ऐसे में उक्त खेत का मालिक भी करंट लगाकर घर चला गया था और रात में लालकुमार खेत पहुंचा तो उसे तार दिखाई नहीं दिया, इसके चलते वह करंट की चपेट में आ गया।
पुलिस ने जब्त किया तार
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही उक्त खेत में लगे तार को भी जब्त किया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि खेत मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है।
खेत में लगे करंट की चपेट में आने से आरईओ की मौत
जंगली सुअर फसल को बचाने बिछाए थे तार, रात में खेत की रखवाली के लिए गया था कृषि विस्तार अधिकारी
