रायगढ़। ब्राह्मण सेवा समिति रायगढ़ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज रविवार 2 जून गौरी शंकर मंदिर प्रांगण में भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों को छाछ एवं ठंडा पानी का वितरण किया गया। जिसमें राहगीरों को कुछ देर के लिए राहत महसूस हुई इस कार्य के लिए ब्राह्मण सेवा समिति को साधुवाद दिया। ब्राह्मण सेवा समिति जनहित में 12 महीने कुछ न कुछ कार्य करते रहती है। इनकी रही उपस्थिति रही संरक्षक आईपी शर्मा त्रिलोक शर्मा, सुरेंद्र शर्मा राजेश भारद्वाज, शिव भैया ब्राह्मण सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष विजय बद्री धाम,विजय वीरभान शर्मा अध्यक्ष,प्रवीन शर्मा सचिव,अमित मोंटी,अरविंद शर्मा,अजय शर्मा,उपाध्यक्ष हेमंत शर्मा, कल्लू शर्मा, सुनील दत्त शर्मा, दीपक शर्मा, अजय शर्मा, विजय मिश्रा, आदित्य शर्मा टिंकू महाराज,विक्रांत शर्मा,मुकेश शर्मा,संतोष शर्मा जूट मिल,अशोक शर्मा रिटायर्ड एसबीआई ऑफिसर एवं पूरे समाज की उपस्थिति रही।
ब्राम्हण सेवा समिति ने बुझायी राहगीरों की तिश्नगी

By
lochan Gupta
