जशपुरनगर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर के कंट्रोल रूम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें की सायबर सेल के द्वारा जिले के विभिन्न थाना/ चौकी क्षेत्रों में चोरी व गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढकर उनके मालिकों के सुपुर्द किया गया।
गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर, पुलिस के द्वारा साइबर सेल की सहयोग से, गुम मोबाइल फोन को ढूंढने विशेष अभियान चलाया गया था, जिसके तहत पुलिस ने विगत तीन महीनों में जिले के विभिन्न थाना/ चौकी क्षेत्रों में चोरी /गुम हुए कुल 27 नग मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला है। कार्यक्रम के दौरान ढूंढे गए सभी 27 नग गुम मोबाइल मालिकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में बुलाया गया था, जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के हाथों से गुम मोबाइल के मालिकों को, उनका मोबाइल फोन वापस किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा मोबाइल मालिकों को हिदायत भी दी गई व आम नागरिकों से अपील भी की गई कि, वे अपने मोबाइल फोन को सम्भाल कर रखें, मोबाइल गुम या चोरी होने पर, यदि वह किसी गलत हाथों में पड़ जाता है, तब आपके जरूरी डाटा को मोबाइल से ट्रांसफर किया जा सकता है, व साइबर अपराधी, किसी अपराध के लिए आपके डाटा या फोन का दुरूपयोग कर सकते हैं। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर ने बताया कि, वर्तमान चरण में जशपुर पुलिस ने विशेष अभियान चला कर कुल 27 नग मोबाइल फोन को ढूंढ कर उनके मालिकों को वापस किया है, और भी गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढने का प्रयास जारी है, मोबाइल फोनों को ढूंढने में, विशेष योगदान देने पर सायबर सेल जशपुर के अधिकारी कर्मचारी को नगद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी, साइबर सेल से उप निरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी, साइबर सेल के अन्य कर्मचारी व गुम मोबाइल फोन के मालिक उपस्थित रहे।
चोरी व गुम हुए 27 मोबाइल फोन को ढूंढ, किया उनके मालिकों के सुपुर्द
एसएसपी ने अपने हाथों से किया मालिकों को मोबाइल फोन वापस
