बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल द्वारा ‘स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान’ के तहत आज रेलवे चिकित्सालय स्थित मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय बिलासपुर में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महिला रेलकर्मियों एवं उनके परिजनों की लाइफ स्टाइल डिजीज स्क्रीनिंग की गई तथा हाईपरटेंशन, डायबिटीज, मोटापा एवं हृदय संबंधी जोखिम की जांच की गई। शिविर में उपस्थित चिकित्सकों द्वारा प्रतिभागियों को समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और तनाव प्रबंधन से जुड़ी उपयोगी जानकारियाँ दी गईं। मंडल प्रशासन का उद्देश्य इस अभियान के माध्यम से महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, क्योंकि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला होती है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रेलकर्मियों ने भाग लेकर इस पहल को सफल बनाया।