बिलासपुर। मंडल में 14 सितम्बर से 29 सितम्बर 2025 तक राजभाषा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल के मार्गदर्शन में राजभाषा विभाग द्वारा राजभाषा प्रयोग-प्रसार को बढ़ावा देने से संबन्धित अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान राजभाषा हिंदी की विभिन्न प्रेरक प्रतियोगिताओं में शामिल विजेता प्रतिभागियों को राजभाषा पखवाड़ा-2025 के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के करकमलों से पुरस्कृत किया जायेगा ।
इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 18 सितम्बर 2025 को पूर्वाह्न में मंडल हिंदी पुस्तकालय-सह-हिंदी प्रशिक्षण कक्ष में कर्मचारियों के लिए हिंदी निबंध प्रतियोगिता एवं अपराह्न में हिंदी टिप्पण आलेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध लेखन के लिए ‘हिंदी के प्रचार-प्रसार में हिंदीतर साहित्यकारों का योगदान’, ‘भारतीय रेल के कायाकल्प में आधुनिक एवं उन्नत तकनीक का समावेश’ और ‘वैश्विक पटल पर भारत उभरता हुआ एक महाशक्ति के रूप में’ विषय रखे गये थे। टिप्पण आलेखन हेतु निर्धारित प्रश्नपत्र के उत्तर प्रतिभागियों ने दिए। दोनों प्रतियोगिताओं में कुल 31 कर्मचारियों ने भाग लिया। इसी कड़ी में कल 19 सितम्बर को मंडल सभाकक्ष में अपरान्ह 15.30 बजे से कर्मचारियों के लिए हिंदी वाक् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया गया है । इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु राजभाषा विभाग बिलासपुर मंडल को प्रेषित किया जा सकता है।
रेलवे मंडल बिलासपुर में प्रेरक हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन
रेलवे मंडल बिलासपुर में प्रेरक हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन



